महाकुम्भ 2025 के पावन अवसर पर रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालु रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त मेला विशेष गाड़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह गाड़ियाँ 19 से 24 जनवरी 2025 तक विभिन्न मार्गों पर चलेंगी, ताकि तीर्थयात्री अपने धार्मिक यात्रा कार्यक्रम को बिना किसी कठिनाई के पूरा कर सकें।

निर्भीक इंडिया संवाददाता- रेलवे प्रशासन ने यह कदम यात्रियों की सुविधा और महाकुम्भ के दौरान रेलवे स्टेशन पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उठाया है। महाकुम्भ में यात्रियों के सुलभ आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए रेल मंत्रालय की यह पहल है।
Table of Contents
महाकुम्भ 2025 के दौरान चलने वाली विशेष मेला गाड़ियाँरू
1. 05109 मऊ-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी
- समयरू 19 से 24 जनवरी 2025 तक
- प्रस्थानरू मऊ से 05रू30 बजे
- आगमनरू प्रयागराज रामबाग 10रू50 बजे
2. 05112 प्रयागराज रामबाग-मऊ मेला विशेष गाड़ी
- समयरू 18 से 23 जनवरी 2025 तक
- प्रस्थानरू प्रयागराज रामबाग से 20रू30 बजे
- आगमनरू मऊ दूसरे दिन 01रू15 बजे
3. 05132 प्रयागराज रामबाग-बलिया मेला विशेष गाड़ी
- समयरू 19 से 23 जनवरी 2025 तक
- प्रस्थानरू प्रयागराज रामबाग से 08रू30 बजे
- आगमनरू बलिया 16रू00 बजे
4. 05131 बलिया-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी
- समयरू 19 से 23 जनवरी 2025 तक
- प्रस्थानरू बलिया से 16रू45 बजे
- आगमनरू प्रयागराज रामबाग 23रू55 बजे
5. 05194 प्रयागराज रामबाग-भटनी मेला विशेष गाड़ी
- समयरू 19 से 23 जनवरी 2025 तक
- प्रस्थानरू प्रयागराज रामबाग से 16रू45 बजे
- आगमनरू भटनी दूसरे दिन 00रू20 बजे
6. 05193 भटनी-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी
- समयरू 20 से 24 जनवरी 2025 तक
- प्रस्थानरू भटनी से 05रू30 बजे
- आगमनरू प्रयागराज रामबाग 13रू00 बजे
यात्रियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे महाकुम्भ यात्रा के दौरान अपनी यात्रा की समय-सारणी का ध्यानपूर्वक पालन करें। इन विशेष ट्रेनों का संचालन महाकुम्भ में भाग लेने वाले लाखों श्रद्धालुओं के यात्रा को सहज और व्यवस्थित बनाने के लिए किया गया है। यात्रियों को सुझाव दिया जाता है कि वे यात्रा के पूर्व ट्रेन की स्थिति और समय-सारणी की जांच कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
महाकुम्भ यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने का प्रयास
रेलवे प्रशासन ने महाकुम्भ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं के लिए यह अतिरिक्त गाड़ियाँ सुनिश्चित की हैं, ताकि अधिकतम श्रद्धालुओं को सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुँचाया जा सके। रेल प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि इन विशेष ट्रेनों के संचालन से यात्रा में कोई अव्यवस्था न हो और तीर्थयात्री बिना किसी परेशानी के महाकुम्भ के धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकें।
सम्पूर्ण यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और यात्रियों के लिए विशेष मार्गदर्शन भी उपलब्ध रहेगा। श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए रेलवे प्रशासन ने पूरी तैयारी की है।
निर्भीक इंडिया (NIRBHIK INDIA) एक समाचार पत्र नही अपितु 244 साल से भी लम्बे समय से चल रहे पत्रकारिता की विचारधारा है, जो हमेशा लोकतंत्र के चारो स्तम्भ को मान्यता देने एवं जनता सर्वोपरि की विचारों का प्रतिनिधित्वकत्र्ता है। आप सभी हमारे साथ जुड़े अपने तन, मन व धन से हमें ताकत दें जिससे कि हम आप (जनता) के लिए आप (जनता) के द्वारा, आप (जनता) के आदेशों पर केन्द्र से सवाल करते हुए एक पूर्ण लोकतंत्र बना सकें।