गोरखपुर समाचार (gorakhpur news)उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

Air Pollution Gorakhpur : वायु प्रदूषण के साये में गोरखपुर

गोरखपुर में 05 मई 2024 की सुबह ऐसे धुंध को ओढ़े हुई थी, कि मानों पुरे क्षेत्र को धुआ (Air Pollution Gorakhpur) ने अपने अपने पर्दे से ढक लिया हो। चारों ओर केवल और केवल धुए की परत फैली हुई थी। यह सोचने की जरूरत है, कि यह वायु प्रदूषण (Air Pollution Gorakhpur) की परत मई के महीने में देखने को मिली है।
वायु प्रदूषण एवं गोरखपुर (Air Pollution Gorakhpur) की स्थिती
Air-Pollution-Gorakhpur-वायु-प्रदूषण-के-साये-में-गोरखपुर

निर्भीक इंडिया- वायु प्रदूषण (Air Pollution Gorakhpur) जिसको आम पर तौर पर हम सभी एक्यूआई के नाम से जानने लगे है। इसमें मुख्य रूप से पीएम 10 और पीएम 2.5 के कण पाये जाते है जिसमें से पीएम 2.5 के कण मानव के स्वसन हेतु खतरनाक होता है। इसमें मुख्य रूप से हानिकारक गैस जिसमें कार्बन डाइ आक्साइड कार्बन मोनो आक्साइड इत्यादि घुले रहते है।

वायु प्रदूषण एवं गोरखपुर (Air Pollution Gorakhpur) की स्थिती

हाल के 5 वर्षो में गोरखपुर के हवा की गुणवत्ता निरन्तर खराब हुई है। इसके कारण यदि आप सत्ता पक्ष और उनके प्रशासन से पूछेगें तो वह कहेगे कि विकास कार्य हो रहा है गोरखपुर का निर्माण हो रहा है। लोग वाहन खरीद रहे है, तो यह तो होगा।

Membership Required

You must be a member to access this content.

View Membership Levels

Already a member? Log in here

गोरखपुर में निजी वाहन का अधिक उपयोग बढ़ा है। नगर निगम की ओर से सार्वजनिक बसों की संख्या में वृद्धि नही किया गया है। कुछ इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया गया है, लेकिन यह बसों का संचालन केवल कुछ ही भागों में हो रहा है, जिससें उसका स्थान भरने के लिए निजी वाहन तो कही डीजल सीएनजी से चलने वाली ऑटो रिक्शा का उपयोग हो रहा है।

इसके अलावा जो भी निर्माण कार्य हो रहा है, उससे उठने वाले धुल को कम करने के लिए पानी के छिड़काव को समय समय पर न करना भी इसका मुख्य कारण जिससे गोरखपुर वायु प्रदूषण (Air Pollution Gorakhpur) में वृद्धि हो रही है। गोरखपुर वायु प्रदूषण में वृद्धि करने काम पीएम 10 करता है जो इसी निर्माण कार्य के कारण उत्पन्न हुए धुल से होता है।

इससे भी मुख्य बात, गोरखपुर की जनता भी इसको नजरअंदाज कर दिल्ली बनने के राह पर आगे बढ़ रही है। इसका नतीजा केवल और केवल भयावाह होगा। जिला के लोग श्वसन संबधी रोग से ग्रसित हो जायेंगें। जिले के सबसे प्रदूषित स्थानों पर स्मॉग टॉवर लगाने की जरूरत को भी प्रशासन नजरअंदाज कर रहा है।

मई के महीने में क्यों गोरखपुर में बन रहा है स्मॉग

Membership Required

You must be a member to access this content.

View Membership Levels

Already a member? Log in here

इससे अनुमान लगाया जा सकता है, कि जो प्रदूषण निरन्तर बना हुआ रहता है। दिन भर के तेज गर्मी में बस हल्का पड़ता है वह कम तापमान पाकर सघन हो जाता है। इसको एक धुए के रूप में तब देखने को मिलता है जब सुबह का तापमान न्यूनतम होता है। हमें अपने आसपास यह धुए की परत दिखती है।

इसमें पैट्रोल डीजल के वाहनों के साथ कल कारखानों से निकलने वाले प्रदूषित वायु के पीएम 2.5 के कण तो होते इसके अलावा भी निर्माण और प्राकृतिक रूप मे उपस्थित धुल की पीएम 10 कण भी होते जिसमें से पीएम 2.5 सर्वाधिक खराब होता है और नुकसान भी पहुँचाता है।

Membership Information

You have selected the डिजीटल अंशदान (Digital Subscription) membership level.

निर्भीक इंडिया समाचार पत्र 244 साल के निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता का प्रतिनिधित्व करता है और हम आप के सहयोग से आप की आवाज को बुलन्द करना चाहते है और एक बार फिर वही पत्रकारिता दिखाना चाहते है, जिससे कभी अंग्रेंजी शासन कांपती थी। हमारा सहयोग करे और निर्भीक इंडिया के डिजीटल व भौतिक अंशदान में सहयोग करें।

Nirbhik-india-08-march-2024-Gorakhpur epaper

निर्भीक इंडिया के डिजीटल अंशदान (Digital Subscription) में आप को कुछ महत्वपूर्ण सुविधाएँ प्रदान किया जायेंगा, जिसमें मुख्य निम्नवत् है।

  • सबसे महत्वपूर्ण निष्पक्ष और नाम अनुसार निर्भीक समाचार मिलेगा।
  • निर्भीक इंडिया का डिजीटल समाचार पत्र पढ़ने को मिलेगा जो क्षेत्रीय समाचार से संकलित होगा।
  • गोरखपुर की क्षेत्रीय समाचार विशेषतः ग्रामीण क्षेत्रों से भी समाचार आप को मिलेगा।
  • आप को जनमत में भाग लेने का मौका मिलेगा, जो समाचार पत्र में प्रकाशित होगा।
  • निर्भीक इंडिया के एक सत्यापित मेंबर होने के कारण आप की समस्या पर तेजी से कवरेज होगी।
  • निर्भीक इंडिया पोर्टल तक निर्बाध पहुँच होगी जहाॅ आप अभी उपलब्घ संसाधन जिसमें विडियों कवरेज, साझात्कार और लाइव कवरेज देखने को मिलेगा।
  • आप की बात अर्थात् जनता की परेशानी उठाने वाले सम्पादकीय व लेख पढ़ने को मिलेगा।
  • भविष्य को लेकर भी हमने आप सभी के लिए बहुत कुछ सोचा है, जिसकी शुरूवात गोरखपुर से ही होगी।
  • विभिन्न विशेषज्ञ के साथ पोडकास्ट और तात्कालिक स्थानीय मुद्दों पर जानकारी पूर्ण चर्चा देखने का मौका (भविष्य का योजना)
      • आप की बात अर्थात् जनता की परेशानी उठाने वाले सम्पादकीय व लेख पढ़ने को मिलेगा।

      • ऑनलाइन रेडियो की योजना (रिसर्च एंड डेव्लपमेंट के बाद फैसला)

      • निर्भीक, जनकल्याणकारी, सत्ता से सवाल पूछने वाली पत्रकारिता हेतु भविष्य में और भी नवाचार के प्रयोग एवं लाभ पाने का मौका

The price for membership is INR 300.00 per Year.

Account Information

LEAVE THIS BLANK
Already have an account? Log in here

Billing Address

Nirbhik India Whats app Channel Link
Join WhatsApp Group to download Newspaper cutting and more.
निर्भीक इंडिया (NIRBHIK INDIA) एक समाचार पत्र नही अपितु 244 साल से भी लम्बे समय से चल रहे पत्रकारिता की विचारधारा है, जो हमेशा लोकतंत्र के चारो स्तम्भ को मान्यता देने एवं जनता सर्वोपरि की विचारों का प्रतिनिधित्वकत्र्ता है। आप सभी हमारे साथ जुड़े अपने तन, मन व धन से हमें ताकत दें जिससे कि हम आप (जनता) के लिए आप (जनता) के द्वारा, आप (जनता) के आदेशों पर केन्द्र से सवाल करते हुए एक पूर्ण लोकतंत्र बना सकें।

Related Posts

1 of 8

Leave a Reply

Prithvi Shaw पर प्रवीण आमरे की प्रतिक्रिया Uttrakhand Boad Exam Result 2024 GT vs RCB IPL 2024 Will Jack ने रहस्य से उठाया पर्दा CSK vs SRH IPL Match 2024 : तुषार देशपांडे ने दी प्रतिक्रिया लद्दाख (Laddakh) को क्यों नहीं देते पूर्ण राज्य