18 जुलाई, 2024 को 15904 चण्डीगढ़-डिब्ररूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh-Dibrugarh Express) के पटरी से उतर जाने के कारण गोरखपुर लखनऊ रेल खंड (Gorakhpur Lucknow Rail Route) पर रेल यातायात बाधित हो गया। आप को बता दें कि पूर्वाेत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खंड (Gorakhpur Lucknow Rail Route) पर गोंडा स्टेशन से लगभग 19 किमी. दूर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के मध्य यह घटना घटी थी।
निर्भीक इंडिया- चण्डीगढ़-डिब्ररूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh-Dibrugarh Express) के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद घटना स्थल पर महाप्रबन्धक, पूर्वाेत्तर रेलवे सौम्या माथुर की देखरेख में 800 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लगातार रेस्टोरेशन का कार्य युद्ध स्तर पर किया।
Table of Contents
चण्डीगढ़-डिब्ररूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh-Dibrugarh Express) से क्षतिग्रस्त गोरखपुर लखनऊ रूट को खोलने की कोशिश
चण्डीगढ़-डिब्ररूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh-Dibrugarh Express) से खराब हुए गोरखपुर लखनऊ रेल लाइन (Gorakhpur Lucknow Rail Route) को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत अप लाइन को 18 जुलाई, 2024 को 23.58 बजे डीजल फिट दिया गया। इस लाइन का ब्लॉक लेकर रिलीफ मैटेरियल के आवागमन तथा डाउन लाइन पर रेस्टोरेशन कार्य तेजी से किया गया।
इसके उपरांत इस अप लाइन से पहली गाड़ी झिलाही से 17.09 बजे अप बी.सी.एन. मालगाड़ी इस खंड से होकर चलाई गई। डाउन लाइन पर ट्रैक लिंकिंग एवं ओ.एच.ई. का कार्य पूरा कर 21.47 बजे डाउन लाइन को फिट घोषित कर दिया गया तथा इस डाउन लाइन से पहली गाड़ी मोतीगंज स्टेशन से 22.08 बजे डाउन नवगछिया मालगाड़ी चलाई गई और मोतीगंज-झिलाही खंड पर अप एवं डाउन लाइन पर यातायात पूर्णतः आरम्भ हो गया।
इस खंड (Gorakhpur Lucknow Rail Route) पर यातायात बहाल हो जाने के फलस्वरूप पूर्व में अधिसूचित नई दिल्ली से 19 जुलाई, 2024 को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी के मार्ग परिवर्तन को निरस्त कर पूर्ववत निर्धारित मार्ग से चलाया गया।
इसके अतिरिक्त 20 जुलाई, 2024 को गोंडा से चलने वाली 05376 गोंडा-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी एवं नकहा जंगल से चलने वाली 05377 नकहा जंगल-नौतनवा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन बहाल कर दिया गया है तथा ये गाड़ियाँ 20 जुलाई, 2024 को पूर्ववत चलेंगी।
यह गाड़ी रहेगी निरस्त (Cancelled Train)
रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से 20 जुलाई, 2024 को निम्नलिखित गाड़ियों का संचलन निरस्त (Cancelled Train) कर दिया गया है।
- गोरखपुर से 20 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- पाटलिपुत्र से 20 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- सीतापुर से 20 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05092 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोंडा से 20 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05094 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोंडा से 20 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05453 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- सीतापुर से 20 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05459 सीतापुर-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- शाहजहाँपुर से 20 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05460 शाहजहाँपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- सीतापुर से 20 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05454 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
निर्भीक इंडिया (NIRBHIK INDIA) एक समाचार पत्र नही अपितु 244 साल से भी लम्बे समय से चल रहे पत्रकारिता की विचारधारा है, जो हमेशा लोकतंत्र के चारो स्तम्भ को मान्यता देने एवं जनता सर्वोपरि की विचारों का प्रतिनिधित्वकत्र्ता है। आप सभी हमारे साथ जुड़े अपने तन, मन व धन से हमें ताकत दें जिससे कि हम आप (जनता) के लिए आप (जनता) के द्वारा, आप (जनता) के आदेशों पर केन्द्र से सवाल करते हुए एक पूर्ण लोकतंत्र बना सकें।