गोरखपुर से चंपा देवी पार्क में 10 जनवरी 2025 से शुरू हुआ गोरखपुर महोत्सव (Gorakhpur Mahotsav) अपनी उपलब्धियां के लिए कम और अपनी अवस्थाओं के लिए ज्यादा सुखियाँ बटोर रहा है। अव्यवस्था चंपा देवी पार्क जाने वाले मार्ग से लेकर वाहन पार्किंग के साथ ही साथ अंदरूनी अवस्था से भी ग्रसित रहा है।
निर्भीक इंडिया संवाददाता गोरखपुर- सीएम सिटी गोरखपुर में आयोजित गोरखपुर महोत्सव (Gorakhpur Mahotsav) चंपा देवी पार्क बुध विहार में आयोजित किया गया है। जिसको लेकर गोरखपुर प्रशासन विभिन्न प्रकार की तैयारी जिसमें पार्किंग की व्यवस्था सुव्यवस्थित यातायात परिवहन और महोत्सव के अंदर की पूर्ण तैयारी का दावा किया हुआ था। निर्भीक इंडिया के संवाददाता जब गोरखपुर महोत्सव कर करने पहुंचे तो महोत्सव के अलावा वहां की अवस्था खबर बन गई।
Table of Contents
गोरखपुर महोत्सव (Gorakhpur Mahotsav) में जाम और अनियंत्रित पार्किंग बनी समस्या
चंपा देवी पार्क जाने वाले बुद्ध विहार मार्ग पर कई स्थानों पर अनियंत्रित पार्किंग देखी गई जबकि वहां पर पुलिस की उपस्थिति थी इसके बाद भी ऐसी अनियंत्रित पार्किंग से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। चंपा देवी पार्क के अंदर पार्किंग की व्यवस्था की गई है परंतु उसके बाद भी काफी बड़ी संख्या में गाड़ियों की अनियंत्रित पार्किंग की गई जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
कई स्थानों पर पार्किंग की स्पष्ट दिशा निर्देश व चिन्ह अनुपस्थित पाए गए जिससे कि वाहन चालक को यह पता हो की गाड़ी की पार्किंग कहां की जाती है हमारे संवाददाता ने जब जानकारी निकाल तो पता चला कि गोरखपुर महोत्सव आयोजन स्थल से लगभग 650 मीटर की दूरी पर बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षा गृह के सामने एक पार्किंग बनाई गई।
संवाददाता वहां पर पार्किंग लगाने वाले लोगों से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि यह पार्किंग मुख्य आयोजन स्थल से काफी दूर है जिससे उन्हें काफी दूर तक चल कर जाना पड़ रहा है। समस्या यह है कि चंपा देवी पार्क गोरखपुर महोत्सव आयोजित किया जा रहा है वहां पर पार्किंग स्थल है परंतु हमारे संवाददाता ने पाया कि वह वीआईपी करो और गाड़ियों के लिए पहले से आरक्षित किया गया था.
वीआईपी सेवा (VIP service) का केंद्र बना आयोजन
गोरखपुर महोत्सव ऐसे तो गोरखपुर के आम जनता के कर के पैसे से आयोजित किया जाने वाला महोत्सव है जिसमें भारी संख्या में गोरखपुर के आम जनता पहुंचती है परंतु यह गोरखपुर महोत्सव वीआईपी सेवा (VIP service) का केंद्र बना हुआ दिखाई दिया।
जहां चंपा देवी पार्क के अंदर उपलब्ध पार्किंग में वीआईपी गाड़ियों को जगह दिया गया इसके साथ ही साथ आम जनता से हमने बात की तो पता चला कि यहां पर भारी संख्या में वीआईपी लोगों को पहले से ही सीट दी गई थी। अधिकतर लोग मुख्य आयोजन को देख भी नहीं पाए जिसका रोष हमारे संवाददाता ने जनता में महसूस किया।
गोरखपुर महोत्सव : मीडिया (Media) को आयोजन से रखा गया दूर
गोरखपुर महोत्सव के बाहरी अवस्था के हाल के अलावा अंदरुनी अवस्था भी कुछ कम नहीं थी। सबसे बड़ा आश्चर्य की बात था कि मीडिया के लिए कोई स्टेज या अलग सा क्षेत्र भी नहीं था जहां से मीडिया (Media) सुलभता से इसे cover कर सके। इसके अलावा मीडिया को एक प्रकार से आयोजन से दूर रखा गया।
अन्य मीडिया (Media) संगठन के संवाददाताओं से हमारे संवाददाता ने बात की और उन्होंने बताया कि उन्हें कवरेज नहीं किया करने दिया जा रहा. यहां पर किसी भी प्रकार का कोई चिह्न या निर्देश नहीं दिखा जिससे कि यह समझ जा सके कि मीडिया कवरेज के लिए कहा जा सकते हैं।
हमारे संवाददाता ने वहां पर उपस्थित जिला सूचना अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि मीडिया के लिए वीआईपी सेंटर से ही जाने को कहा और जब हमारे संवाददाता विप सेंटर के पास पहुंचे तो वहां पर उपस्थित पुलिस ने यह कहा कि मीडिया के लिए दूसरी तरफ से जाना है जहां पर जिला सूचना अधिकारी थे। इस दौरान कही और व्यवस्था एवं भ्रामकता की स्थिति बनी हुई थी जिसका नतीजा कई बार रस्साकशी के तौर पर भी देखने को मिला।
हमारे संवाददाता ने जो कवरेज किया इससे गोरखपुर महोत्सव अवस्थाओं का महोत्सव दिख रहा है और गोरखपुर प्रशासन द्वारा तैयारी को लेकर किए गए दावे कहीं से भी जमीनी हकीकत पर नहीं दिखते। इसमें सबसे बड़ी दुर्भावना यह है कि इसमें वीआईपी सिस्टम के तहत पास बांटे गए जिसे गोरखपुर की आम जनता मुख्य कार्यक्रम से दूर हो गई.
निर्भीक इंडिया (NIRBHIK INDIA) एक समाचार पत्र नही अपितु 244 साल से भी लम्बे समय से चल रहे पत्रकारिता की विचारधारा है, जो हमेशा लोकतंत्र के चारो स्तम्भ को मान्यता देने एवं जनता सर्वोपरि की विचारों का प्रतिनिधित्वकत्र्ता है। आप सभी हमारे साथ जुड़े अपने तन, मन व धन से हमें ताकत दें जिससे कि हम आप (जनता) के लिए आप (जनता) के द्वारा, आप (जनता) के आदेशों पर केन्द्र से सवाल करते हुए एक पूर्ण लोकतंत्र बना सकें।