ऑनलाइन योग शपथ (online yoga pledge) कार्यक्रम में गोरखपुर नागरिकों से भाग लेने की अपील गोरखपुर विश्वविघालय की कुलपति ने की। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माननीय कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के नेतृत्व में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन योग शपथ कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
निर्भीक इंडिया- जापान तथा यूके के विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन योग शपथ (online yoga pledge) पोर्टल का देखरेख भी किया जा रहा है। पोर्टल पर प्रति सेकंड 2500 से अधिक एसएमएस प्राप्त हो रहे हैं। गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को लक्ष्य बनाकर अब तक 16 लाख से अधिक लोगों ने ऑनलाइन योग शपथ लिया है।
Table of Contents
ऑनलाइन योग शपथ (online yoga pledge) के लिए दीनदयाल उपाध्याय का अभियान
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय इस मुहिम में अहम भूमिका निभा रहा है, गोरखपुर परिक्षेत्र से अब तक 1,23,000 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन शपथ लिया है।
ऑनलाइन योग शपथ (online yoga pledge) के माध्यम से हम जल्द ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल होंगे। गोरखपुर योग की नगरी है, यहां से कई महत्वपूर्ण योग विधाएं शुरू हुई हैं। गोरखपुर स्वास्थ्य को लेकर एक जागरूक शहर है।
Nirbhik India Video coverage
डीडीयू कुलपति ने क्या कहा
पत्रकार वार्ता में कुलपति ने विद्यार्थियों, शिक्षकों, पुरातन छात्रों तथा गोरखपुर परिक्षेत्र के नागरिकों से ऑनलाइन योग शपथ लेने का अपील किया और कहा कि गोरखपुर क्षेत्र में समाज के सभी वर्ग पत्रकार, अधिवक्ता गण, पुलिस विभाग तथा व्यापारी वर्ग भागीदारी करें।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि राजभवन के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस ऑनलाइन योग शपथ कार्यक्रम में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
गोरखपुर परिक्षेत्र से ऑनलाइन योग शपत की रफ्तार तेज होनी चाहिए, जिससे जनता के सहयोग से आनलाइन योग शपथ में नंबर वन स्थान हासिल किया जा सके।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि ऑनलाइन योग शपथ कार्यक्रम में गोरखपुर क्षेत्र की संस्थाओं से सहयोग अपेक्षित है तथा कई सारी संस्थाएं सहयोग कर भी रही है। हम सहयोगी संस्थाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे। साथ ही ऑनलाइन योग शपथ कार्यक्रम को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 10 विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
निर्भीक इंडिया (NIRBHIK INDIA) एक समाचार पत्र नही अपितु 244 साल से भी लम्बे समय से चल रहे पत्रकारिता की विचारधारा है, जो हमेशा लोकतंत्र के चारो स्तम्भ को मान्यता देने एवं जनता सर्वोपरि की विचारों का प्रतिनिधित्वकत्र्ता है। आप सभी हमारे साथ जुड़े अपने तन, मन व धन से हमें ताकत दें जिससे कि हम आप (जनता) के लिए आप (जनता) के द्वारा, आप (जनता) के आदेशों पर केन्द्र से सवाल करते हुए एक पूर्ण लोकतंत्र बना सकें।