गोरखपुर समाचार (gorakhpur news)उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

सर्जना-2024 प्रतियोगिता (Sarjana-2024 Competition) का आयोजन गो0वि0वि0 ने किया

20 फरवरी से शुरू होने वाली सर्जना-2024 (Sarjana-2024 Competition) नामक सात दिवसीय प्रतियोगिता के माध्यम से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अपने अनिवासी छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए तैयार है।
सर्जना-2024 प्रतियोगिता (Sarjana-2024 Competition) में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम
सर्जना-2024-प्रतियोगिता-Sarjana-2024-Competition-का-आयोजन-गो0वि0वि0-ने-किया

निर्भीक इंडिया:- सर्जना-2024 प्रतियोगिता (Sarjana-2024 Competition) के आयोजन की जिम्मेदारी प्रोफेसर शिखा सिंह को सौंपी गई है। विश्वविद्यालय प्रतिनिधिमंडल के उपाध्यक्ष एवं सचिव डॉ. आमोद कुमार राय शामिल थे। डॉ. राय ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत विश्वविद्यालय के बैडमिंटन हॉल में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता से होगी।

सर्जना-2024 प्रतियोगिता (Sarjana-2024 Competition) में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम

सर्जना-2024 प्रतियोगिता (Sarjana-2024 Competition) के उद्घाटन दिवस पर वाणिज्य संकाय में वैश्वीकरण और भारतीय संस्कृति पर इसका प्रभाव विषय पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी, साथ ही कला संकाय में ‘‘विकसित भारत-2047’’ पर एक भाषण लेखन प्रतियोगिता होगी।

इसके बाद, 21 फरवरी को कला संकाय ‘‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- इफेक्ट्स एंड साइड इफेक्ट्स’’ पर केंद्रित एक वाद-विवाद प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। अगले दिन, छात्रों को भूगोल विभाग में आयोजित कविता और कहानी कहने की प्रतियोगिताओं में अपनी साहित्यिक कौशल दिखाने का अवसर मिलेगा।

कार्यक्रमों की श्रृंखला को जारी रखते हुए, कला संकाय 23 फरवरी को एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। 24 फरवरी को, पोस्टर मेकिंग, ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग, रंगोली, कार्टूनिंग, फोटोग्राफी और गायन सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

राम की थीम पर ललित कला विभाग में होगा आयोजन सात दिवसीय समारोह का समापन 26 फरवरी को प्रतिनिधिमंडल में कैरम प्रतियोगिता के साथ होगा।

अनिवासी विधार्थी हेतु आयोजित है, कार्यक्रम

सर्जना-2024 प्रतियोगिता (Sarjana-2024 Competition) को आयोजित मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के उन छात्र-छात्राओं के लिए किया गया, जो गो0वि0वि0 के छात्रावास में निवास नहीं करते है।

जैसा कि उपरोक्त समाचार के माध्यम से बताया गया कि प्रतियोगिता विभिन्न कौशल से जुड़ा है, जिसमें कही लेखन कौशल है, तो वही कहीं पर फोटोग्राफी के कौशल को प्रतियोगिता के माध्यम से सामने लाने का प्रयास है इसके साथ ही साथ यहाँ पर किसी भी प्रकार के वर्तमान समस्या या मुद्दे को चर्चा का हिस्सा बनाया गया है।

सर्जना-2024 प्रतियोगिता का आयोजन अभी इसी प्रकार से गोरखपुर विश्वविघालय में किया जायेगा, जिसमें छात्र यदि चाहे तो भाग लेकर अपने किसी भी कौशल की पहचान करने के साथ ही साथ उनको सभी के सामने प्रदर्शित भी कर सकते है।

गो0वि0वि0 में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का संचालन 26 फरवरी तक होगा। इसमें मुख्य रूप से इसकी शुरूवात 20 फरवरी को सुबह 10 बजें से शतरंज प्रतियोगिता से होगी, बाद निबंध लेखन और भाषण शीर्षक प्रतियोगिता का होगा।

निर्भीक इंडिया एक समाचार पत्र नही अपितु  244 साल से भी लम्बे समय से चल रहे पत्रकारिता की विचारधारा है, जो हमेशा लोकतंत्र के चारो स्तम्भ को मान्यता देने एवं जनता सर्वोपरि की विचारों का प्रतिनिधित्वकत्र्ता है। आप सभी हमारे साथ जुड़े अपने तन, मन व धन से हमें ताकत दें जिससे कि हम आप (जनता) के लिए आप (जनता) के द्वारा, आप (जनता) के आदेशों पर केन्द्र से सवाल करते हुए एक पूर्ण लोकतंत्र बना सकें।

Related Posts

1 of 9

Leave a Reply

Prithvi Shaw पर प्रवीण आमरे की प्रतिक्रिया Uttrakhand Boad Exam Result 2024 GT vs RCB IPL 2024 Will Jack ने रहस्य से उठाया पर्दा CSK vs SRH IPL Match 2024 : तुषार देशपांडे ने दी प्रतिक्रिया लद्दाख (Laddakh) को क्यों नहीं देते पूर्ण राज्य