जिला प्रशासन ने व्यापार बंधु बैठक (Vyapar Bandhu meeting) में व्यापारियों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया गया। व्यापार बंधु बैठक आज विकास भवन के सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) विनीत कुमार सिंह एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पुरुषोत्तम दास गुप्ता की सह-अध्यक्षता में संपन्न हुई।
Table of Contents
निर्भीक इंडिया (संवाददाता गोरखपुर)- व्यापार बंधु बैठक (Vyapar Bandhu meeting) में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें दोनों मजिस्ट्रेटों ने सहायक व्यापारिक माहौल के प्रति प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया।
व्यापार बंधु बैठक (Vyapar Bandhu meeting) में संबोधित किए गए प्रमुख मुद्दे
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनका त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। विनीत कुमार सिंह ने शुद्ध पेयजल, समुचित साफ-सफाई, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, फॉगिंग, तथा व्यापारिक क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त रखने जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
बैठक की शुरुआत पिछली बैठक के प्रस्तावों की समीक्षा से हुई। चौम्बर ऑफ कॉमर्स गोरखपुर के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने 15 वर्ष के बाद दुकानों के अनुबंधों के नवीनीकरण के लिए निश्चित समय सीमा निर्धारित करने का अनुरोध किया।
उन्होंने यह भी मांग की कि बिना उचित सूचना के नवीनीकरण को रद्द न किया जाए। अपर जिलाधिकारी ने नगर निगम को नवीनीकरण प्रक्रिया के बारे में व्यापारियों को पूरी जानकारी देने तथा समय पर नवीनीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
व्यापारियों की चिंता (traders’ issues)
व्यापारियों ने रेती चौक तथा विजय चौक से अग्रसेन चौक तक यातायात जाम तथा अतिक्रमण की चिंता (traders’ issues) जताई। अपर जिलाधिकारी ने नगर निगम तथा यातायात विभाग को इन समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
साथ ही नवीन ट्रांसपोर्ट नगर में सीसी रोड के बगल में नाली तथा फुटपाथ की कमी को भी उजागर किया, जिस पर अध्यक्ष ने नगर निगम को इस समस्या के समाधान के निर्देश दिए।
व्यापारियों ने डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए व्यापारिक क्षेत्रों में फॉगिंग की मांग भी की। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने नगर निगम को तत्काल फॉगिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।
व्यापार बंधु बैठक में जिले के वरिष्ठ व्यापारी शामिल हुए, जिनमें संजय सिंघानिया, प्रकाश नारायण पांडे, मणि नाथ गुप्ता, अभिषेक शाही, आनंद गुप्ता, अनिल अग्रवाल और अन्य व्यापार प्रतिनिधि शामिल थे। जिला प्रशासन ने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और अनुकूल व्यापारिक माहौल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
निर्भीक इंडिया (NIRBHIK INDIA) एक समाचार पत्र नही अपितु 244 साल से भी लम्बे समय से चल रहे पत्रकारिता की विचारधारा है, जो हमेशा लोकतंत्र के चारो स्तम्भ को मान्यता देने एवं जनता सर्वोपरि की विचारों का प्रतिनिधित्वकत्र्ता है। आप सभी हमारे साथ जुड़े अपने तन, मन व धन से हमें ताकत दें जिससे कि हम आप (जनता) के लिए आप (जनता) के द्वारा, आप (जनता) के आदेशों पर केन्द्र से सवाल करते हुए एक पूर्ण लोकतंत्र बना सकें।