गोरखपुर समाचार (gorakhpur news)उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

धर्मशाला पुल (dharmshala overbridged) पर खराब ट्रक से असुरन चौक (asuran chowk) पर लगा लम्बा जाम

असुरन चौक (asuran chowk) की ओर जाने वाले रास्ते पर धर्मशाला पुल (dharmshala overbridged) से उतरने वाले मुहाने पर खराब पड़ी ट्रक ने असुरन चौक से धर्मशाला पुल (dharmshala overbridged) व बाजार तक एक लम्बी लाइन लगा दी, इसमें आग के घी का काम असुरन चौक पर यातायात की ड्यूटी पर लगने वाले पुलिस वालो की लचर व्यवस्था ने कर दिया।
धर्मशाला पुल (dharmshala overbridged) के जाम नियंत्रण में दिखी लापरवाही

निर्भीक इंडिया (संवाददाता- नवनीत मिश्रा)- असुरन चौक गोरखपुर के सबसे व्यस्त चौराहा में एक है, जो कि दाहिये ओर का मार्ग मेडिकल काॅलेज (Medical Collage Gorakhpur) और आगे महराजगंज (Maharaj Ganj) को जोड़ता है, तो वही इसका बीच वाला मार्ग पिपराइज को और इसकी बाँया मार्ग मोहद्दीपुर और देवरिया को जोड़ता है।

धर्मशाला पुल (dharmshala overbridged) के जाम नियंत्रण में दिखी लापरवाही

जब कवरेज किया तो यह पाया कि, ऐसा नहीं था, कि असुरन चौक (asuran Chowk) पर यातायात नियंत्रण में लगे पुलिस को यह जानकारी थी, कि धर्मशाला पुल (dharmshala overbridged) के मुहाने पर एक बालू से लदा ट्रक खराब पड़ा हुआ है।

आप को बता दें कि धर्मशाला पुल (dharmshala overbridged) पर खराब ट्रक के पास कुछ पुलिस वाले यातायात को नियंत्रण करने में लगें थे, लेकिन सबसे बड़ी परेशानी इन पुलिस वालों के लिए यह हो गया था, कि निरन्तर वाहनों का जाम बढ़ता जा रहा था।

आप को बता दें कि, असुरन चौक पर कहीं भी रूट डायवर्जन नहीं किया गया, नतीजा असुरन चौक, जिसकों कथित तौर पर फोरलेन होने का दावा किया जा रहा है, वहाॅ पर ही वाहनों का जमावड़ा लग गया।

जब पुलिस ने निर्भीक इंडिया का कैमरा और कवरेज को होते देखा तो, उनको यह समझ में आया कि यातायात व्यवस्था में चूक हुई नतीजा, आनफानन में ड्यूटी में लगे पुलिस के जवान ने बैरिकेटिंग की, लेकिन तब तक काफी जाम लग चुका था जिसको डायवर्ट करने में भी वहाॅ उपस्थित पुलिस वालों के पसीने छुट गयें।

आप को बता दें कि इस लापरवाही और रूट डायवर्जन न करने के कारण कई एम्बुलेंस वहाॅ फंसी दिखाई दी। इस दौरान काफी लोगो व्यवस्था पर रोष भी प्रकट किया। जाम असुरन चौक से लेकर पूरे धर्मशाला पुल तक बना रहा।

असुरन चौक पर दिखती है, अव्यवस्था

आप को बता दें कि असुरन चौक पर किसी भी प्रकार का यातायात वाहन को नियत्रित करने के लिए बत्ती नहीं लगी है। यहाॅ पर यूपी पुलिस के जवान ही एक लोहे के गुमटी में बैठे ड्यूटी करते है।

असुरन जैसे व्यस्त चौराहा पर किसी भी प्रकार का सीसीटीवी कैमरा नहीं दिखता। यहाॅ पर यातायात के स्पेशल पुलिस हर समय नहीं दिखती, यह यूपी पुलिस के जवान ही यातायात को नियंत्रित करते हुए दिखाई देते है।

यहाॅ पर कई बार ऐसे जाम को देखने को मिल जाता है, आप को बता दें कि असुरन चौक को जाम मुक्त बनाने के लिए ही यहाॅ पर कई अतिक्रमण और दुकानों को हटाया गया।

असुरन से मेडिकल तक एक फोरलेन सड़क का निर्माण किया गया, लेकिन यह सभी गतिविधियों में भी असुरन के निवासी और जिनको निरन्तर इस मार्ग का उपयोग करना पड़ता उनको इससे जाम से छुटकारा नहीं मिला है।

आम दिनों में यह देखने को मिल जाता और किसी त्यौहार में तो स्थिती जाम से भर जाती है, और लगता ही नही है, कि यह एक फोरलेन सड़क है। हर दिन पुलिस की पीसीआर वैन गलत से पार्क वाहनों को हटाने का उद्धघोषणा करती है, परन्तु व्यवस्था वही है।

Nirbhik India Whats app Channel Link
निर्भीक इंडिया (NIRBHIK INDIA) एक समाचार पत्र नही अपितु 244 साल से भी लम्बे समय से चल रहे पत्रकारिता की विचारधारा है, जो हमेशा लोकतंत्र के चारो स्तम्भ को मान्यता देने एवं जनता सर्वोपरि की विचारों का प्रतिनिधित्वकत्र्ता है। आप सभी हमारे साथ जुड़े अपने तन, मन व धन से हमें ताकत दें जिससे कि हम आप (जनता) के लिए आप (जनता) के द्वारा, आप (जनता) के आदेशों पर केन्द्र से सवाल करते हुए एक पूर्ण लोकतंत्र बना सकें। (asuran chowk)

Related Posts

1 of 9

Leave a Reply

Prithvi Shaw पर प्रवीण आमरे की प्रतिक्रिया Uttrakhand Boad Exam Result 2024 GT vs RCB IPL 2024 Will Jack ने रहस्य से उठाया पर्दा CSK vs SRH IPL Match 2024 : तुषार देशपांडे ने दी प्रतिक्रिया लद्दाख (Laddakh) को क्यों नहीं देते पूर्ण राज्य