दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के अंग्रेजी विभाग (DDU English Department) की मासिक पत्रिका साहित्य विमर्श (Monthly Magazine Sahitya Vimarsh) के सातवें अंक का विमोचन आज कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन द्वारा किया गया।
निर्भीक इंडिया (संवाददाता)- कुलपति ने डीडीयू के अंग्रेजी विभाग (DDU English Department) के विभागाध्यक्ष प्रो अजय शुक्ला तथा संपादक टीम को मासिक पत्रिका साहित्य विमर्श (Monthly Magazine Sahitya Vimarsh) के नियमित प्रकाशन तथा उनके समर्पण के लिए उन्हें बधाइयां दी।
Table of Contents
डीडीयू के अंग्रेजी विभाग (DDU English Department) की मासिक पत्रिका साहित्य विमर्श (Monthly Magazine Sahitya Vimarsh) पर एक नजर
डीडीयू के अंग्रेजी विभाग (DDU English Department) की मासिक पत्रिका साहित्य विमर्श (Monthly Magazine Sahitya Vimarsh) के विमोचन पर कुलपति ने कहा कि परीक्षा समाप्त होने के बाद जब कक्षाएँ नहीं है, ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों द्वारा यह कार्य करना उनकी लगन, निष्ठा एवं समर्पण को दर्शाता है.
इस पत्रिका में सतत विकास लक्ष्य के विषय को लेकर विद्यार्थियों द्वारा लिखी कुछ रचनाएँ भी प्रकाशित हैं। गत माह में होने वाली विभिन्न विभागीय गतिविधियों को भी इसमें शामिल करने के साथ साथ मई माह ने जन्मे रचनाकारों को भी याद किया गया है।
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय शुक्ला ने बताया कि पी.जी तथा शोध छात्रों के सहयोग से हर माह मासिक पत्रिका साहित्य विमर्श (Monthly Magazine Sahitya Vimarsh) निकाली जा रही है,यह मासिक पत्रिका साहित्य विमर्श (Monthly Magazine Sahitya Vimarsh) का सातवां अंक है, हर पत्रिका का संपादक रोटेशन के आधार पर विद्यार्थियों को ही बनाया जाता है जिससे उनमें अकादमिक ज्ञान के साथ साथ उनके रचनात्मक गुणों को भी निखारा जा सके।
मई माह की पत्रिका के संपादक पी जी द्वितीय सेमेस्टर के विशाल मिश्रा एवं शोध छात्रा खुशबू जायसवाल रहीं। प्रो शुक्ला ने बताया की जून माह के लिए अभी से विद्यार्थी कार्य कर रहें हैं . इसकी ज़िम्मेदारी पी जी द्वितीय सेमेस्टर की जाह्नवी सिंह एवं श्रेया मिश्रा दी गई है
’अंग्रेजी विभाग में वैल्यू एडेड कोर्स का समापन आज’
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के अंग्रेजी विभाग (DDU English Department) द्वारा एक सप्ताह तक चलने वाले वैल्यू एडेड कोर्स का समापन आज किया जाएगा कुलपति के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस समापन समारोह की अध्यक्षता अधिष्ठाता कला संकाय प्रो कीर्ति पांडे करेंगी एवं समापन उद्बोधन प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल आचार्य अंग्रेजी विभाग केंद्रीय विश्वविद्यालय गुजरात गांधीनगर के द्वारा किया जाएगा।
डीडीयू के अंग्रेजी विभाग की मासिक पत्रिका साहित्य विमर्श विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय शुक्ला ने बताया कि कम्युनिकेशन स्किल्स एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट विषय पर आयोजित इस वैल्यू एडेड कोर्स में 100 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं।
जिन्हें इस विषय के विभिन्न विषयों जैसे इमोशनल इंटेलिजेंस ,पब्लिक स्पीकिंग कॉन्फिडेंस बिल्डिंग ,पर्सनल इंट्रा पर्सनल कम्युनिकेशन ,टीम मैनेजमेंट ,टाइम मैनेजमेंट जैसे विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए गए .यह कोर्स पूरे 30 घंटे का आयोजित किया गया था.
विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न विभाग द्वारा अपने छात्रों के साथ ही विश्वविद्यालय के छात्र के लिए मूल्य वर्धित कोर्स या वैल्यू एडेड कोर्स की शुरूवात किया गया है। जहॉ पर विभिन्न क्षेत्रों पर विभिन्न कोर्स के माध्यम से छात्रों को ज्ञान प्रदान किया जाता है।
अंग्रेजी विभाग के समान ही हिन्दी एवं पत्रकारिता विभाग भी पत्रकारिता और जनसंचार उसके माध्यम और भाषा को लेकर एक कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से संचालित किया हुआ है। जिसमें छात्रों को सम्प्रेषण अर्थात् संदेश के भेजने को लेकर ज्ञान दिया जाता है तथा इसके माध्यम और जरूरी पैरामीटर भी बताया जाता है।
निर्भीक इंडिया (NIRBHIK INDIA) एक समाचार पत्र नही अपितु 244 साल से भी लम्बे समय से चल रहे पत्रकारिता की विचारधारा है, जो हमेशा लोकतंत्र के चारो स्तम्भ को मान्यता देने एवं जनता सर्वोपरि की विचारों का प्रतिनिधित्वकत्र्ता है। आप सभी हमारे साथ जुड़े अपने तन, मन व धन से हमें ताकत दें जिससे कि हम आप (जनता) के लिए आप (जनता) के द्वारा, आप (जनता) के आदेशों पर केन्द्र से सवाल करते हुए एक पूर्ण लोकतंत्र बना सकें।