उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में हालिया घटनाक्रम में, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (UPP Exam) में नकल करने का प्रयास करने के आरोप में छह लोगों को पकड़ा गया। कथित तौर पर सभी संदिग्ध बिहार के हैं, जिनमें से एक स्टेशन मास्टर भी है।
निर्भीक इंडिया:- आप को बता दें, कि सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षाओं (UPP Exam) में नकल के खिलाफ सख्त रूख अपनाया है, जिससे ऐसी गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है।
अभी सोशल मीडिया एक्स पूर्व में ट्विटर पर हैस्टैग यूपीपी काफी ट्रेंड किया है, जहाॅ एक और ऐसे साल्वरों के पकड़े की खबरों को उठाया गया तो वही कहीं यह भी अफवाहें थी कि, यूपीपी (UP Police Exam) की परीक्षा के प्रश्न-पत्र लीक हुए है।
Table of Contents
यूपीपी परीक्षा (UPP Exam) में पकड़ाये साल्वरों पर आये अभी तक के अपडेट
यूपीपी परीक्षा (UPP Exam) में हुई अनियमित्ताओं को लेकर हुई गिरफ्तारियां 17 फरवरी से शुरू हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान हुईं। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के मार्गदर्शन में गोरखपुर (Gorakhpur) के विभिन्न थाना क्षेत्रों से एक स्टेशन मास्टर सहित चार सॉल्वरों और दो अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया।
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) गोरखपुर पुलिस टीम ने थाना कोतवाली, थाना शाहपुर और थाना गोरखनाथ स्थित परीक्षा केंद्रों पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की. गिरफ्तार किये गये सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं.
मारवाड़ा इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी अंकित कुमार यादव की नकल करते हुए सॉल्वर शशि भूषण कुमार को पकड़ा गया. एक अन्य सॉल्वर अंजनी कुमार उर्फ मनीष कुमार को इस्लामिया कॉलेज, बक्शीपुर में अभ्यर्थी दुर्गेश यादव की नकल करते हुए पकड़ा गया।
इसके अतिरिक्त थाना शाहपुर के सेक्रेट हार्ट इंटर कॉलेज जंगल मातादीन में द्वितीय पाली के दौरान सॉल्वर विकास कुमार यादव और अभ्यर्थी बलिराम को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा गोरखनाथ थाना क्षेत्र के उर्मिल यूनिक एकेडमी में परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी विवेक कुमार समेत दो अन्य साल्वर धीरेंद्र कुमार और बलिराम कुमार को नकल कांड में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया.
यूपीपी में पकड़ा गया साल्वार स्टेशन मास्टर कौन है
गौरतलब है कि इस्लामिया इंटर कॉलेज में पकड़ा गया अंजनी कुमार पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा चैनपुर सिधियाबाद स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत है।
अंजनी की गिरफ्तारी से सॉल्वर गैंग से जुड़े कुछ और नामों का भी खुलासा हुआ है. अधिकारियों ने गिरफ्तार किए गए सभी छह व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (UPP Exam) में नकल पर नकेल कसना भर्ती प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस तरह के कठोर उपायों का उद्देश्य महत्वपूर्ण कानून प्रवर्तन पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।
आप को बता दें कि इससे पहले अभ्यर्थी में आरो एआरों के पेपर लीक को लेकर पहले से ही उबाल है, जो कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हाल के समय में देखने को मिला था, और अब यूपीपी (UP Police Exam) में इस प्रकार से इतने मुन्नाभाई के पकड़े जाने से उस परीक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहा है जिसको लेकर यूपी की सरकार अपनी पीठ खुद ही थपथपा रही थी।
निर्भीक इंडिया (NIRBHIK INDIA) एक समाचार पत्र नही अपितु 244 साल से भी लम्बे समय से चल रहे पत्रकारिता की विचारधारा है, जो हमेशा लोकतंत्र के चारो स्तम्भ को मान्यता देने एवं जनता सर्वोपरि की विचारों का प्रतिनिधित्वकत्र्ता है। आप सभी हमारे साथ जुड़े अपने तन, मन व धन से हमें ताकत दें जिससे कि हम आप (जनता) के लिए आप (जनता) के द्वारा, आप (जनता) के आदेशों पर केन्द्र से सवाल करते हुए एक पूर्ण लोकतंत्र बना सकें।